![सूखे पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से 10 दिन में जवाब मांगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d41d4ef92fe207bd5d1f18b0b271785c.jpg)
सूखे पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से 10 दिन में जवाब मांगा
देश भर में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकाराें द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सख्त रुख दिखाया है। स्वराज अभियान की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने केंद्र और 11 राज्यों को अगले 10 दिनों के भीतर इस मुद्दे पर जवाब देने को कहा है।