![लुटियन दिल्ली का ललितगेट अौर आस्तीन के सांप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/866292c8b79b08bbc22b131cf99fe382.jpg)
लुटियन दिल्ली का ललितगेट अौर आस्तीन के सांप
शुरू में जो मामला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के परिवार और ललित मोदी के आपसी संबंधों की कहानी लग रहा था, उसमें बीजेपी की आन्तरिक राजनीति का कोण तब जुड़ गया जब बीजेपी के सांसद और क्रिकेट की राजनीति के माहिर कीर्ति आज़ाद ने 'आस्तीन के सांप' की बात कर दी। लोग सांप तलाशने लगे क्योंकि आस्तीन के बारे में सब को पता था।