![पिछले दो वर्षों में 567 भारतीयों को भारत भेजा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f6890c9c8d5723bc343ec3c33f154702.jpg)
पिछले दो वर्षों में 567 भारतीयों को भारत भेजा
पिछले दो सालों में संघीय कानून अनुपालन एजेंसियों ने 567 भारतीय नागरिकों को भारत वापस भेजा है जबकि 6,360 भारतीयों को इसी अवधि में अमेरिका में घुसने की कोशिश करने के दौरान अमेरिकी सीमा पर हिरासत में लिया गया।