
दिख रही थी भाजपा की हार, पार्टी ने नहीं सुनी: शत्रुघ्न
बिहार चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी में बगावती सुर तीव्र हो गए हैं। काफी दिनों से बागी तेवर अपना रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस हार की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्हें भाजपा की हार पहले ही दिखाई दे रही थी लेकिन इतनी बुरी हार होगी यह उम्मीद किसी को नहीं थी।