![मुस्लिम से शादी करने वाली हिन्दू महिला पर भी लागू रहेगा तीन तलाक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7bb7fc97e1ff31590388eed864bad9be.jpg)
मुस्लिम से शादी करने वाली हिन्दू महिला पर भी लागू रहेगा तीन तलाक
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज मुस्लिमों से शादी करने वाली हिन्दू महिलाओं पर तीन तलाक लागू होने पर रोक की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि सभी महिलाओं को कानून के तहत समान सुरक्षा पाने का हक है।