राजस्थान: सीवर में उतरे तीन सफाईकर्मियों की मौत
राजस्थान के पुष्कर थाना क्षेत्र में सीवर लाईन की सफाई करने ऊतरे तीन सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। अपने एक साथ को बचाने के लिए दो मजूदर सीवर के अंदर उतरे लेकिन तीनों की संभवत: दम घुटने से मौत हो गई।