![14वें राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद, कहा- समाज और देश के लिए सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/59dfc24903ad4915d6cd6d30bd2a3ef2.jpg)
14वें राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद, कहा- समाज और देश के लिए सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया
भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा हो चुकी है। एनडीए समर्थित रामनाथ कोविंद ने 702044 वोट हासिल कर यूपीए समर्थित मीरा कुमार को हराया।