![हिलेरी की मुश्किलें बढ़ीं, एफबीआई करेगी नए ईमेल की समीक्षा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/883540a897a5537f68bf5d977002298c.jpg)
हिलेरी की मुश्किलें बढ़ीं, एफबीआई करेगी नए ईमेल की समीक्षा
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के कुछ ही दिन पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि उनकी सहायक और उनके पति ने जिस लैपटॉप का साझा उपयोग किया, उसमें 650,000 से अधिक ईमेल मिले हैं और एफबीआई इनकी जांच करने वाली है।