 
 
                                    अलविदा...अलविदा
										    पुराना साल बीतने को है और पुरान नोट भी। आज से आधी रात का के बाद 500 रुपये का पुराना नोट इतिहास हो जाएगा। पिछले महीने 8 नवंबर को 1000 और 500 के नोट चलन से बाहर करने की घोषणाएं हुई थी। इसके बाद आपातकालीन सेवाओं के लिए कुछ दिनों की छूट दी गई थी। 500 रुपये के नोट की मियाद आज खत्म हो रही है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    