![संतुलन के दौर में मोदी की इस्राइल यात्रा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c949e756b7ace31a151c769781132f71.jpg)
संतुलन के दौर में मोदी की इस्राइल यात्रा
पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित इस्राइल यात्रा 1992 में शुरू हुई लंबी प्रक्रिया की तार्किक परिणति है, लेकिन ऐसे वक्त में हो रही है जब थोड़ा संतुलन साधने की जरूरत है।