![हुर्रियत के कई नेता नजरबंद, हिरासत में यासीन मलिक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/78d3fac1e64485e316fcb0a3c89f861a.jpg)
हुर्रियत के कई नेता नजरबंद, हिरासत में यासीन मलिक
देशभर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हुर्रियत के कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया है। गौरतलब है कि छापों के बाद कई अलगाववादियों के पाकिस्तान से फंड लेने के बात सामने आ रही है। इनके बाद पुलिस ने हुर्रियत के कई नेताओं को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया है।