![सुनील ग्रोवर मेरे बड़े भाई की तरह हैं, मैं उन्हें प्यार करता हूं : कपिल शर्मा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3642641b48157c53181ad3d8bc063a93.jpg)
सुनील ग्रोवर मेरे बड़े भाई की तरह हैं, मैं उन्हें प्यार करता हूं : कपिल शर्मा
स्टैंड-अप कमेडियन एवं अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने दोस्त सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े की सारी अफवाहों को सोशल मीडिया फेसबुक पर खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वह एक कलाकार के तौर पर वह सुनील ग्रोवर को प्यार करते हैं और उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं।