![जानिए, सचिन ने जो 200 टेस्ट में नहीं किया वह विराट महज 58 टेस्ट में ही कर देंगे!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7cde9b9f1b4de8a87c20f2f0471971e6.jpg)
जानिए, सचिन ने जो 200 टेस्ट में नहीं किया वह विराट महज 58 टेस्ट में ही कर देंगे!
भारत और ऑस्ट्रेेलिया के बीच गुरुवार से चार टेस्ट मैचों की सीरिज का आगाज हो रहा है। विराट कोहली के पास इस सीरिज में एक अनोखा रिकार्ड बनाने का मौका रहेगा। सचिन तेंदुलकर पूरे 200 टेस्ट मैचों के करियर में जो नहीं कर पाए थे वह विराट कोहली महज 58 टेस्ट में कर सकते हैं।