![आईपीएल: पुणे के साथ फाइनल कौन खेलेगा, मुंबई-कोलकाता के बीच जंग कल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/69b4fa7b08b9feba2a879e19e2a9997f.jpg)
आईपीएल: पुणे के साथ फाइनल कौन खेलेगा, मुंबई-कोलकाता के बीच जंग कल
आईपीएल में वर्षा बाधित एलिमेनेटर में बुधवार को कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी। अब उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में 19 मई को बेंगलुरु में ही मुंबई इंडियंस के साथ होगा। बेंगलुरु में हैदराबाद के खिलाफ बारिश की वजह से कोलकाता को 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने गौतम गंभीर की सूझबूझ भरी पारी से 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।