![युवक को जीप से बांधने पर बोले मेजर गोगोई- ऐसा कर बचाई कई लोगों की जान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d3e52c45dea9b7227e74477ff832518f.jpg)
युवक को जीप से बांधने पर बोले मेजर गोगोई- ऐसा कर बचाई कई लोगों की जान
कश्मीर में युवक को जीप से बांधकर घुमाने वाले मेजर लिथुल गोगोई ने कहा है कि अगर ऐसा न किया होता तो कश्मीर में उस दिन कई लोगों की जानें जा सकती थी। सेना ने हाल ही में मेजर लिथुल गोगोई को सम्मानित किया है।