![केजरी की जीत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा केंद्र](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6a6298d710b6732c313b50fa0f426822.jpg)
केजरी की जीत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा केंद्र
केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच दिल्ली पर अधिकार की जंग अब सर्वोच्च न्यायालय जाएगी। केजरीवाल सरकार को उच्च न्यायालय में मिली जीत को केंद्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी। उधर, बुधवार को दिल्ली विधानसभा में एक आप विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की विवादास्पद अधिसूचना की प्रति फाड़ दी।