!['बिहारी' और 'बाहरी' को एक कराने वाले भाजपा के #SUMO](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ed6434916221abc1eeba1e2391a0715a.jpg)
'बिहारी' और 'बाहरी' को एक कराने वाले भाजपा के #SUMO
सुशील मोदी को सुमो भी कहा जाता है। सुशील मोदी ने लालू और उनके परिवार के पास करीब एक हजार करोड़ रुपये की 'बेनामी संपत्ति' होने का दावा किया था। इस पर लालू यादव ने सुशील मोदी पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी भी दी।