![ओलंपिक हाकी में अपनी छाप छोड़ना चाहेगा भारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/de339e6c0ac3d81a78d0f46d6578a428.jpg)
ओलंपिक हाकी में अपनी छाप छोड़ना चाहेगा भारत
रियो ओलंपिक से पहले दमदार प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय पुरूष टीम शनिवार से शुरू हो रही हाकी स्पर्धा में 36 साल पुराना पदक का इंतजार खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने आखिरी बार ओलंपिक स्वर्ण 1980 में मास्को में जीता था।