![दिल्ली के भागीरथ पैलेस के कारोबारी नहीं बेचेंगे चीन के सामान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5f7c28fd4226a034a91b97a10680d23d.jpg)
दिल्ली के भागीरथ पैलेस के कारोबारी नहीं बेचेंगे चीन के सामान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भागीरथ पैलेस के कारोबारियों ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चीन के बने सामान नहीं बेचने का फैसला लिया है। पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न वर्गों की तरफ से चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग की जा रही है।