![रिलायंस जियो को हजारों करोड़ रुपये का अनुचित लाभ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b213ba3bbd5509d9a7bf7768d4c2d56f.jpg)
रिलायंस जियो को हजारों करोड़ रुपये का अनुचित लाभ
संसद में पेश सीएजी (कैग) की ड्राफ्ट रिपोर्ट में पहले 22,842 करोड़ रुपये का रिलायंस जियो को 'अनुचित लाभ’ देने की बात कही गई मगर फाइनल रिपोर्ट में आश्चर्यजनक रूप से यह रकम घटकर 3,367 करोड़ रुपये हो गई। दिलचस्प यह है कि आरबी सिन्हा, जिनकी निगरानी में ये ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार हुई, उनका इसी महीने तबादला हो गया।