रियो डायरी – जाना था जापान, पहुंच गई चीन
हिन्दी फिल्मों का एक पुराना गीत है, जाना था जापान पहुंच गये चीन....। रियो ओलंपिक में भाग ले रही तीन महिला तैराकों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और वे तरणताल के बजाय ओलंपिक स्टेडियम में पहुंच गयीं और आयोजकों को उनका कार्यक्रम बदलना पड़ा।