![गुरुग्राम स्टूडेंट मर्डर: CM खट्टर का निर्देश- 7 दिन में सारी औपचारिकताएं पूरी करें अधिकारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/af56caa762f7908b052375c3e8542a8a.jpg)
गुरुग्राम स्टूडेंट मर्डर: CM खट्टर का निर्देश- 7 दिन में सारी औपचारिकताएं पूरी करें अधिकारी
गुड़गांव के रियान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चे की हत्या मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल के बस कंडक्टर का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है।