![भले काम बाकी रहें मगर देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा: मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6b0c1ab84fd2322d05da54f6672ca1e5.jpg)
भले काम बाकी रहें मगर देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा: मोदी
अपनी सरकार के कामकाज की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी दो साल पुरानी सरकार ने 700 से ज्यादा योजनाएं शुरू की हैं और फिर भी अगर कुछ काम नहीं भी हो सके हैं तो भी मैं देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा।