![संदीप की मां ने कहा, 'अगर मेरा बेटा आतंकी है तो उसे सजा दो'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a3111a2e495012276685e810689ec530.jpg)
संदीप की मां ने कहा, 'अगर मेरा बेटा आतंकी है तो उसे सजा दो'
सोमवार को जम्मू-कश्मीर में पकड़े गये लश्कर आतंकी संदीप कुमार शर्मा की मां ने कहा है कि अगर मेरा बेटा आतंकी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। संदीप की मां और भाभी से यूपी एटीएस की टीम ने सोमवार देर रात तक पूछताछ की।