![राष्ट्रपति बनने की तमन्ना थी अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2d7423682a606df19a303e0187b90fad.jpg)
राष्ट्रपति बनने की तमन्ना थी अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की
हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने ख्वाहिश जताई है कि काश वह इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए योग्य होते। फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 2011 तक आठ साल तक कैलिफोर्निया के गर्वनर रहे टर्मिनेटर के अभिनेता आस्ट्रिया में जन्म लेने के कारण राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने में अक्षम हैं।