![कोयला घोटाला: आरोपों की जांच के लिये एसआईटी गठित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/43d192f5e1f7911c91cc25031ca389b5.jpg)
कोयला घोटाला: आरोपों की जांच के लिये एसआईटी गठित
सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के लिये उस समय नयी परेशानी आ गयी जब उच्चतम न्यायालय ने कोयला घोटाले के मामले में जांच प्रभावित करने के लिये पहली नजर में अधिकार का दुरुपयोग करने के आरोपों की जांच के लिये विशेष जांच दल :एसआईटी: गठित कर दिया।