![दिल्ली एनकाउंटरः पुलिस वालों के तबादले, एसआईटी गठित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/023b225bce67ff6c5e8a5d46ed598755.jpg)
दिल्ली एनकाउंटरः पुलिस वालों के तबादले, एसआईटी गठित
दिल्ली के चर्चित मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस मामले में मनोज वशिष्ठ के परिवार वालों की मांग पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एसआईटी के गठन का आदेश दिया है।