![NIA की हिरासत में गिलानी के दामाद समेत तीन हुर्रियत नेता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c154291e429a8e53dfa12bf725bed743.jpg)
NIA की हिरासत में गिलानी के दामाद समेत तीन हुर्रियत नेता
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर से अलगाववादी और हुर्रियत नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने हुर्रियत नेताओं को हिरासत में लेने के बाद एक बार फिर से उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।