![भारत के बाल श्रम कानूनों में बदलावों पर यूनीसेफ ने चिंता जताई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1fcb5b86e93129647c8466b53910b79a.jpg)
भारत के बाल श्रम कानूनों में बदलावों पर यूनीसेफ ने चिंता जताई
यूनीसेफ ने भारत के बाल श्रम कानून में बदलावों पर गंभीर चिंता जताई है। अंतरराष्ट्रीय संस्था ने कहा कि ये बदलाव बच्चों को पारिवारिक उद्यमों में काम करने की इजाजत देते हैं और जोखिम भरे कामों की सूची कम करते हैं।