![कोयला घोटालाः जिंदल को जमानत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f3cde151ead7a4346c9095661ed1414b.jpg)
कोयला घोटालाः जिंदल को जमानत
उद्योगपति नवीन जिंदल को झारखंड के अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में विशेष अदालत से जमानत मिल गई है। अदालत ने पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारी नारायण राव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को भी जमानत दे दी है।