आज देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए जारी मतदान के बीच कांग्रेस ने कहा कि देश की राजनीति में विचारों के संघर्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखने की चुनौती इस राष्ट्रपति चुनाव में है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि बेशक विपक्ष के पास संख्याबल नहीं है लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए लड़ना जरूरी है और इसे पूरी ताकत से लड़ा जाएगा।
बेशक जदयू ने राष्ट्रपति के लिए एनडीए समर्थित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देकर विपक्षी एकता को झटका दिया हो लेकिन उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के गोपालकृष्ण गांधी के नाम पर नीतिश ने राहुल की बात मान ली है। इस कदम को विपक्ष की कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूत बनाए रखने में कुछ हद तक चूकी कांग्रेस अब फिर से विपक्षी दलों को एकजुट करने में लग गई है। अब विपक्षी दलों ने गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचीं हैं। इस दौरान मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कई अहम बातें कहीं।
उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए कांग्रेस ने आगामी 11 जुलाई को सभी विपक्षी दलों की मीटिंग बुलाई है। इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने दी है।