![परवेज रसूल पर राष्ट्रगान के दौरान च्यूइंग गम चबाने का आरोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f14b04a801e46830885795382c10404b.jpg)
परवेज रसूल पर राष्ट्रगान के दौरान च्यूइंग गम चबाने का आरोप
जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल पर राष्ट्रगान के दौरान च्यूइंग गम चबाने का आरोप लगा है। बीते दिन कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान रसूल ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद उन पर लोगों ने देशद्रोही होने का आरोप मढ़ दिया।