![फिर चला जडेजा और अश्विन की फिरकी का जादू, भारत मजबूत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b1e7c48b62daae34a1e3318b40d8e6bd.jpg)
फिर चला जडेजा और अश्विन की फिरकी का जादू, भारत मजबूत
बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा के पांच और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 262 रन पर समेटने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के नाबाद अर्धशतकों से दूसरी पारी में एक विकेट पर 159 रन बनाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। भारत की कुल बढ़त 215 रन की हो गई है।