![दार्जिलिंगः विनाश को न्योता देता विकास](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3bd41c91fbadc44c9309289ed42f55c4.jpg)
दार्जिलिंगः विनाश को न्योता देता विकास
पश्चिम बंगाल में पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर पर्यटन केंद्र दार्जिलिंग में तेजी से होने वाले अनियंत्रित निर्माण ने पूरे शहर के अस्तित्व को ही खतरे में डाल दिया है। यह पूरा शहर अब ऐसी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है जहां भूकंप का एक हल्का झटका भी इसे मलबे में बदल सकता है।