![सेना ने दिया पाक को मुंहतोड़ जवाब, सीमा पार चौकियों पर की भारी गोलीबारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ec6f01d22eae37a066dd7745ac58c029.jpg)
सेना ने दिया पाक को मुंहतोड़ जवाब, सीमा पार चौकियों पर की भारी गोलीबारी
सेना के तीन जवानों की हत्या करने तथा एक के शव को क्षत-विक्षत किए जाने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बुधवार को नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी चौकियों पर भारी गोलीबारी की। पूंछ, रजौरी, केल और माछिल सेक्टर में पूरी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना पर गोलीबारी की गई। इस हमले में भारी मोर्टार और मशीन गनों से गोलियां दागी गई।