यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर बीआरडी अस्पताल में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के मामले में प्रिंसिपल समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में आज से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की पूर्वसंध्या पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी झड़पें हुई हैं। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों और मिर्ची पाउडर का भी छिड़काव किया। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर बोतलों, पत्थर और कई अन्य चीज़ों से हमला किया।