![योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री ने की हज सब्सिडी छोड़ने की अपील](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6e7aadca903d8a65c4b3d912793849dd.jpg)
योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री ने की हज सब्सिडी छोड़ने की अपील
योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने आज अमीर मुसलमानों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। मोहसिन रजा ने कहा, मैं अमीर मुस्लिम परिवारों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी हज सब्सिडी छोड़ दें ताकि जरुरतमंद लोग इसका लाभ ले सकें।