![जीएसटी के तहत कई दरें रखना नुकसानदायक: चिदंबरम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/49e1901f3a8d223e3aaf02f59648bb3e.jpg)
जीएसटी के तहत कई दरें रखना नुकसानदायक: चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत कर की कई दरें रखना घातक होगा और यह पुराने वैट को नए आकार में पेश करने के अलावा और कुछ नहीं होगा।