तटरक्षक का डोर्नियर विमान तीन कर्मियों सहित लापता
तटरक्षक का एक टोही विमान तीन कर्मियों सहित चेन्नई के तट से बीती रात लापता हो गया। तटरक्षक में पिछले साल शामिल हुआ विमान सीजी-791 कल रात नौ बज कर 23 मिनट पर राडार से ओझल हो गया।
विमान की खोज एवं बचाव के लिए तटरक्षक तथा नौसेना ने अभियान चलाया है।