![मायावती का मोदी पर पलटवार, रैली में ढाई-ढाई सौ रूपये देकर बुलाए गए लोग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7d2ba633cbc47ca11c19c3e8fbba5841.jpg)
मायावती का मोदी पर पलटवार, रैली में ढाई-ढाई सौ रूपये देकर बुलाए गए लोग
गाजीपुर रैली में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नोटों की माला वाली टिप्पणी पर भडकीं मायावती ने रैली को बुरी तरह फ्लॉप ठहराते हुए आरोप लगाया कि रैली के जरिये भारी मात्रा में काला धन खपाया गया और उसमें लोगों को ढाई-ढाई सौ रूपये देकर बुलाया गया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गाजीपुर में पूरे भाषण के दौरान जो भी कहा, थोथा चना बाजे घना की तरह था।