![कैलाश मानसरोवर की यात्रा हुई आसान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e855cea6aff39a43d35bb9e434bc9127.jpg)
कैलाश मानसरोवर की यात्रा हुई आसान
पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब भारत दौरे पर थे तो भारतीय पर्यटकों के लिए कुछ अच्छी खबरें भी लाए थे। मसलन सिक्किम के नाथूला से होते हुए कैलाश-मानसरोवर तक पहुंचने वाले मार्ग को खोलने के लिए चीन सहमत हो गया।