![गैस आधारित बिजली परियोजना सब्सिडी बोली टली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d2b521c6ffd5612157295f470c315eb2.jpg)
गैस आधारित बिजली परियोजना सब्सिडी बोली टली
गैस आधारित बिजली संयंत्रों की मंहगी आयातित एलएनजी खरीदने के मामले में सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने संबंधी बोली प्रक्रिया मंगवार तक के लिए टाल दी गई है ताकि उन संयंत्रों में कामकाज फिर से शुरू किया जा सके जहां उत्पादन रूका हुआ है।