![भाजपा को टक्कर देने के चक्कर में लालू भी फोटोशॉप के फेर में, सोशल मीडिया पर खुली पोल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/47eafd25ab1b466b85071372241cb16f.jpg)
भाजपा को टक्कर देने के चक्कर में लालू भी फोटोशॉप के फेर में, सोशल मीडिया पर खुली पोल
नेताओं पर रैली में उमड़ी भीड़ को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए फोटोशॉप का सहारा लेने के आरोप लगते रहे हैं। अब इस फेहरिस्त में नया नाम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भी जुड़ गया है।