![पूर्व कांग्रेसी मंत्री ने कोयला घोटाले में मनमोहन को लपेटा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fff7a67924bf6ea38b694f28403197e1.jpg)
पूर्व कांग्रेसी मंत्री ने कोयला घोटाले में मनमोहन को लपेटा
पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव ने मंगलवार को कहा कि कोयला ब्लाकों के आवंटन के बारे में सभी निर्णय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किए जो उस समय कोयला मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।