![मोदी का यह कैसा सहकारी संघवादः गोगोई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2534890781af6f993a37ffb6945d7173.jpg)
मोदी का यह कैसा सहकारी संघवादः गोगोई
केंद्र पर अपने हमले जारी रखते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा समझौते (एलबीए) के दायरे से असम को बाहर करने का प्रस्ताव कर राजनीतिक फायदे की खातिर दोहरा रवैया अपना रहे हैं।