![बिहार टाॅपर्स घोटाले का सरगना पत्नी सहित उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c393a69d22819500440696f2ee5a65d5.jpg)
बिहार टाॅपर्स घोटाले का सरगना पत्नी सहित उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में टाॅपर्स घोटाले के कथित मास्टरमाइंड बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड :बीएसईबी: के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी एवं जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा को सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।