![जाधव की मां के वीजा मामले में पाकिस्तानी विदेशमंत्री पर भड़की सुषमा स्वराज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/58f757fea7b12672f830b761012433e2.jpg)
जाधव की मां के वीजा मामले में पाकिस्तानी विदेशमंत्री पर भड़की सुषमा स्वराज
सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहकर देश-विदेश में रहने वालों की मदद करने वाली भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज सुबह पाकिस्तानी विदेशमंत्री सरताज अज़ीज़ पर जमकर बरस पड़ीं।