![कड़ी सुरक्षा के बीच जाट आरक्षण आंदोलन की नरम शुरूआत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2d9c8877cd150998a8ba6fb2f25e9407.jpg)
कड़ी सुरक्षा के बीच जाट आरक्षण आंदोलन की नरम शुरूआत
करीब तीन महीने पहले जाटों के हिंसक आंदोलन में 30 लोगों की मौत के बाद रविवार को जाट नेताओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर से हरियाणा में अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल यह प्रदर्शन छोटी-छोटी बैठकों तक सीमित है।