ऑस्ट्रेलिया में हर 14 कैथोलिक पादरियों में से एक बाल यौन शोषण का आरोपी
										    ऑस्ट्रेलिया के गिरजाघरों में बाल यौन शोषण संबंधी एक जांच के जो आकंड़े सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं और उनका बचाव नहीं किया जा सकता। इनसे पता चलता है कि वर्ष 1950 से 2010 के बीच सात फीसदी कैथोलिक पादरियों पर बाल शोषण के आरोप लगे थे लेकिन इनकी कभी जांच नहीं की गई।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    