सुनील सीरीज का उपन्यास उनका पहला उपन्यास था और यह 1963 में पब्लिश हुआ था। यह उपन्यास पुराने गुनाह नए गुनहगार पत्रिका नीलम जासूस में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद खोजी पत्रकार सुनील चक्रवर्ती को लेकर उन्होंने 100 किताबों की श्रृंखला की।
पिछले कई सालों से फिल्मी पर्दे से दूर रहने वाले बॉवीलुड एक्टर सुनील शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। सुनील इन दिनों एक निजी चैनल पर हेल्थ शो की एकरिंग कर रहे हैं।